नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तरी जिले के वीआईपी सिविल लाइन इलाके में प्रधानमंत्री की भतीजी का स्कूटी सवार बदमाशों ने पर्स छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने लगी है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई की बेटी दमयंती बेन मोदी शनिवार सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटी। उनका कमरा सिविल लाइन इलाके के गुजराती समाज भवन में बुक था। लिहाजा पुरानी दिल्ली से ऑटो से वो अपने परिवार के साथ गुजराती समाज भवन पहुंची। वह ऑटो से उतरकर गेट की तरफ जा ही रही थी कि पीछे से स्कूटी सवार दो बदमाश आये और पीड़िता का पर्स छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। पर्स में हजारों की नकदी व अन्य जरूरी कागजात थे।
घटना के बाबत डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि दमयंती बेन मोदी के साथ झपटमारी की घटना हुई है लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रिश्ते की बात नहीं बताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।