भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच से पहले पिंक सिटी में तब्दील हुआ सिटी ऑफ जॉय

0

टेस्ट मैच के प्रति लोगों का उत्साह चरम पर है। इससे स्टेडियम के आसपास की इमारतों पर भी गुलाबी रोशनी देखने को मिल रही है।



कोलकाता, 21 नवम्बर (हि.स.)। राजधानी कोलकाता के मशहूर ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश के बीच गुलाबी गेंद से होने वाले टेस्ट मैच से पहले सिटी ऑफ जॉय यानी कोलकाता गुलाबी शहर में तब्दील हो गया है। टेस्ट मैच के प्रति लोगों का उत्साह चरम पर है। इससे स्टेडियम के आसपास की इमारतों पर भी गुलाबी रोशनी देखने को मिल रही है। पास में मौजूद पूरी टाटा सेंटर की इमारत को गुलाबी रोशनी से सजाया गया है। आसपास के पार्क में भी गुलाबी रोशनी बिखेरी गई है। ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज के नीचे से गुलाबी रोशनी में सजी एक नाव चल रही है जो आगंतुकों के लिए कौतूहल का सबब बनी है। ईडेन गार्डेंस स्टेडियम के आसपास की इमारतों में भी गुलाबी रोशनी लगाई गई है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना घंटी बजाकर गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच का आगाज करेंगी। देश-विदेश से दिग्गज नेता और विभिन्न क्षेत्रों की सेलिब्रिटी महानगर में आ चुके हैं। 
इधर, पिछले कुछ महीनों से अनिश्चित चल रहे कोलकाता के मौसम को लेकर भी क्रिकेट प्रेमियों के मन में संदेह है। इसे लेकर गुरुवार शाम अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को टेस्ट मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। हालांकि तापमान सामान्य से कम से कम दो डिग्री नीचे यानी 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है जो दर्शकों को सिहरन महसूस कराएगा।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि शुक्रवार को सारा दिन धूप खिली रहेगी और शाम को स्टेडियम में थोड़ा बहुत कोहरा भी गिरेगा, लेकिन मौसम कमोबेश सुहावना ही रहेगा। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *