गाजियाबाद में मुठभेड़ बाद बदायूं का इनामी बदमाश गिरफ्तार

0

मंगलवार को एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम फूलमियां उर्फ रिजवान है। बदायूं का रहने वाला है और वहां का हिस्ट्रीशीटर है। इसकी गिरफ्तारी पर 70 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।



गाजियाबाद, 11 जून (हि.स.)। पुराना शहर थाना कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात महामाया स्टेडियम के पास मुठभेड़ में घायल हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बदमाश 70 हजार का इनामी था और बदायूं का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।

मंगलवार को एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम फूलमियां उर्फ रिजवान है। बदायूं का रहने वाला है और वहां का हिस्ट्रीशीटर है। इसकी गिरफ्तारी पर 70 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे बस अड्डा के पास कोतवाली इंस्पेक्टर लक्षमण वर्मा पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार आ रही एक मोटर  साइकिल चालक को रुकने का इशारा किया गया तो उसने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी और बाइक से और तेज भागने लगा। पुलिस ने तुरंत सभी थाना-पुलिस चौकियों को मैसेज करते हुए बदमाश की घेराबंदी शुरू कर दी। महामाया स्टेडियम के पास पुलिस द्वारा चलाई गई जवाबी गोली बदमाश के पैर में लगी और वह बाइक लेकर गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *