सउदी अरब ने खाड़ी सहयोग परिषद से मक्का-मदीना आने वाले लोगों पर लगाया प्रतिबंध
रियाद, 29 फरवरी (हि.स.)। विश्वभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए सउदी अरब ने अब छह देशों की खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) से आने वाले लोगों के मक्का-मदीना आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि यह प्रतिबंध अस्थायी है।
उल्लेखनीय है कि जीसीसी के इन छह देशों में सउदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर शामिल हैं। लेकिन मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इस बात का उल्लेख नहीं है कि यह प्रतिबंध सउदी अरब के नागरिकों पर है या नहीं। वहीं जीसीसी के नागरिक लगातार 14 दिनों तक सउदी अरब में ही हैं और कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं हैं। उन्हें इस प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है।
सउदी अरब में अभी तक कोरोना वायरस का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पर मध्य एशिया और पड़ोसी कुवैत, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात में तेजी से फैलने के कारण उन्होंने चिंता जताई है।इससे पहले सउदी अरब ने उमराह के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों पर प्रतिबंध लगाया था।