अब सीआईएसएफ के जिम्मे तलचर फर्टिलाइजर लिमिटेड की सुरक्षा

0

नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। देश की कई औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को अब ओडिशा स्थित तलचर फर्टिलाइजर लिमिटेड (टीएफएल) की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तरह अब इस औद्योगिक सुरक्षा बल के पास देश भर में कुल 352 प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। 
सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बल के 120 जवानों और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त किया गया है। सहायक कमांडेंड स्तर के अधिकारी की देखरेख में जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
टीएफएल की स्थापना दिसंबर 2014 में की गई थी। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से करीब 123 किमी की दूरी पर टीएफएल स्थित है। यहां पर तकरीबन 1000 कर्मचारी कार्यरत हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते वक्त टीएफएल के महानिदेशक एसएन यादव समेत आला अधिकारी मौजूद थे। टीएफएल को सुरक्षा की दृष्टि से काफी संदवेनशील माना जाता है। राष्ट्रविरोधी ताकतों की नजर उस पर रहती है। सीआईएसएफ ने भरोसा दिया है कि सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *