सीआईएसएफ ने विदेशी करेंसी के साथ यात्री को पकड़ा
नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (हि.स.) । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान शारजाह जा रहे एक यात्री को काफी मात्रा में विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा है। पकड़े गए यात्री की पहचान जरार खान के रूप में हुई है। इसके पास से 32 लाख की विदेशी करेंसी बरामद हुई है।
सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर यात्री ने चेकिंग के लिए अपना बैग एक्स-रे मशीन में डाला। सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी को यात्री के बैग में विदेशी करेंसी होने का शक हुआ। शक होने पर सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने बैग खोलकर उसकी जांच की, जिस दौरान उसमें से 15000 यूएस डॉलर, 64000 सऊदी रियाल, 4220, ओमेन रियाल और 800 कतर रियाल बरामद हुए। पूछताछ में यात्री इन करेंसी के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने इसकी जानकारी कस्टम विभाग को दी।
कस्टम अधिकारियों के अनुसार बरामद हुई विदेशी करेंसी की कीमत भारतीय रुपये में 32 लाख रुपये है। मौके पर पहुंचे कस्टम अधिकारियों ने यात्री के पास से बरामद हुई इन विदेशी करेंसी को जब्त कर आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए हिरासत में ले लिया है।