कोरोना के इलाज में कारगर रेमडेसिवीर का जेनरिक वर्जन सिप्रेमी अगले दो दिनों में होगी लॉन्च

0

हेटरो के बाद अब सिप्ला करेगी सिप्रेमी को लॉन्च बाजार में एक डोज की कीमत होगी 4000 रुपये 



नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो रही रेमडेसिवीर का जेनरिक वर्जन अब और सस्ते दाम पर उपलब्ध होगा। भारतीय दवा कंपनी सिप्ला अगले दो दिनों में कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो रही रेमडेसिवीर की जेनरिक वर्जन सिप्रेमी को लॉन्च करने जा रही है। सिप्रेमी को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने कोरोना मरीजों को आपातकालीन स्थिति में देने की स्वीकृति प्रदान की है। सिप्ला को इस दवा के लिए भारतीय दवा महानियंत्रक (डीजीसीआई) से भी आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग की अनुमति मिल चुकी है।
सिप्ला कंपनी के बयान के अनुसार इस दवा की सप्लाई सरकार और खुले बाजार के जरिए की जाएगी। मार्केटिंग के बाद पूरी निगरानी के साथ भारतीय मरीजों पर चौथे चरण की मेडिकल टेस्टिंग भी की जाएगी। सिप्रेमी की एक शीशी की कीमत करीब 4000 रुपये होगी। मौजूदा क्षमता के अनुसार कंपनी हर महीने इसकी 50,000 से लेकर 95,000 डोज सप्लाई कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी जीलीड साइंसेस ने मई में सिप्ला को रेमडेसिवीर दवा का जेनरिक निर्माण व मार्केटिंग करने का लाइसेंस दिया था। इससे पहले हेटरो ग्रुप ने रेमडेसिवीर दवा का जेनरिक वर्जन कोविफोर लॉन्च किया था, जिसकी कीमत पांच हजार रुपये प्रति डोज है। कोरोना के इलाज में लगभग छह डोज दिए जाते हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *