जम्मू-कश्मीर के विकास में निवेश के लिए सहयोग करेगी सीआईआई

0

भारतीय उद्योग परिसंध (सीआईआई) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक के बाद कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में निवेश की गतिविधियों में सहयोग करेगा।



नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार द्ववारा किए गए बड़े बदलाव के बाद वहां विकास की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय उद्योग परिसंध (सीआईआई) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक के बाद कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में निवेश की गतिविधियों में सहयोग करेगा।
कोटक महिद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और सीआईआई के नामित अयक्ष उदय कोटक उद्योग मंडल के कई सदस्यों के साथ वित्त वित्त मंत्री से शुक्रवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सीआईआई के नामित अध्यक्ष उदय कोटक ने कहा कि हमने सरकार और वित्त मंत्री को भरोसा दिलाया है कि जम्मू-कश्मीर में निवेश की पहल का सीआईआई समर्थन करेगा। वित्त मंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उदय कोटक ने कहा कि सीआईआई के सदस्यों ने वित्त मंत्री से अपने विचार के बारे में बताया है।
उदय कोटक ने कहा कि वित्त मंत्री ने सीआईआई के सदस्यों के विचार को गंभीरता से सुना है और उनके सुझावों पर विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के साथ सीआईआई की इस मुलाकात के दौरान विदेशी पोर्टफालियों (एफपीआई) पर भी बात हुई। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज ही एफपीआई के साथ बैठक करने वाली हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *