सीआईए के डायरेक्टर ने अफगानिस्तान की स्थिति पर पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष से बात की
इस्लामाबाद, 09 सितम्बर (हि.स.)। अमेरिका की केन्द्रीय खुफिया एजेंसी के डायरेक्टर विलियम बर्न्स ने गुरुवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद से मुलाकात की। इस दौरान अफगानिस्तान की स्थिति पर बातचीत की गई।
पाकिस्तान की सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि बर्न्स और बाजवा ने आपसी हित, क्षेत्रीय सुरक्षा और अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति के मामलों पर बातचीत की।
इस दौरान इंटर सर्विस इंटेलिजेंस के डायरेक्टर जनरल हामिद भी मौजूद रहे। इस दौरान इस बात को दोहाराया गया कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ सहयोग करने और अफगान लोगों के लिए एक स्थिर और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बर्न्स की इस्लामाबाद यात्रा आईएसआई प्रमुख के पिछले हफ्ते अघोषित दौरे पर काबुल जाने और तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात के कुछ दिनों बाद हुई है।
31 अगस्त को अफगानिस्तान से अपनी सेना की वापसी पूरी होने के बाद किसी अमेरिकी अधिकारी की पाकिस्तान की यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा है।