वाशिंगटन, 17 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्दे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यूरोपीय केन्द्रीय बैंक की अध्यक्ष के रूप में नामित होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है जो 12 सितम्बर से प्रभावी होगा।
लेगार्दे ने राजनीति में आने से पहले वकील के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। आइएमएफ ने उनके स्थान पर डेविड लिप्टन को कार्यवाहक प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
लेगार्दे ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और यह 12 सितम्बर से प्रभाव में आएगा। आइएमएफ के कार्यकारी मंडल ने भी लेगार्दे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनके योगदान की सराहना भी की है। उल्लेखनीय है कि लेगार्दे साल 2011 में आइएमएफ की प्रमुख बनी थीं।