नई दिल्ली, 02 अगस्त (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के सबसे अधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। गेल ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 58 मैचों में 105 छक्के लगाए हैं, जबकि रोहित के 94 टी-20 मैचों में 102 छक्के हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार से तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला शुरू हो रही है और रोहित के पास गेल का यह रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है, क्योंकि गेल भारत के साथ होने वाली इस श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें टी-20 मैचों के लिए आराम दिया गया है। वह भारत के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला में खेलेंगे। यह उनकी आखिरी एकदिनी श्रृंखला होगी।
हालांकि टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित तीसरे नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं। गुप्टिल ने 76 मैचों में 103 छक्के लगाए हैं। रोहित के नाम टी-20 मैचों में सबसे अधिक रन का रिकार्ड है। रोहित ने 32.37 के औसत से कुल 2331 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं।