छोटा राजन को 10 साल की सजा बिल्डर अजय गोसालिया मर्डर केस में
मुंबई, 16 मार्च (हि.स.)। मलाड इलाके में 2013 में बिल्डर अजय गोसालिया मर्डर केस में मंगलवार को स्पेशल कोर्ट ने राजेंद्र निकालजे उर्फ छोटा राजन व उसके 2 साथियों को 10 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने छोटा राजन को इस मामले में 5 लाख रुपये का जुर्माना भी भरने का आदेश जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक छोटा राजन के इशारे पर उसके सहयोगियों ने अजय गोसालिया को 28 अगस्त 2013 को मालाड में गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने छोटा राजन, प्रकाश निकम और सतीश कालिया के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। छोटा राजन के बाली से प्रत्यर्पण के बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। इसके बाद इस मामले की सुनवाई स्पेशल सीबीआई कोर्ट में हो रही थी। मंगलवार को स्पेशल कोर्ट ने छोटा राजन सहित तीनों आरोपितों को 10 साल कारावास की सजा सुनाई है।