कांग्रेस का दावा, एनडीए छोड़ सकती है लोजपा
पटना, 04 जुलाई (हि.स.) । कांग्रेस विधानपार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने शनिवार को दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा एनडीए को छोड़कर महागठबंधन के साथ होगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार चुनाव में एनडीए का स्वरूप बदल जाएगा।
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि चिराग पासवान बिहार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इससे यह लग रहा है कि वह एनडीए में खुश नहीं हैं । कांग्रेस के लिए यह हैरान करने वाली बात नहीं है कि वह महागठबंधन के करीब हैं। उनके पिता रामविलास पासवान कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बिहार में जब रामविलास पासवान लोकसभा चुनाव हार गए थे तो राजद ने ही उनको राज्यसभा भेजा था। मिश्रा ने कहा कि बिहार के बेहतरी के लिए चिराग सवाल कर रहे हैं, यह अच्छा अवसर चिराग पासवान के लिए है। लेकिन फैसला चिराग को करना है कि वह कांग्रेस या महागठबंधन के साथ आते हैं या नहीं। महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने और बिहार को एनडीए मुक्त करने का फैसला चिराग पासवान को करना है।