रीना पासवान को खड़ा करें चिराग, राजद करेगा समर्थनः शक्ति यादव

0

सत्ता पक्ष को शिकस्त देने के लिए राज्यसभा चुनाव में राजद का दांव चिराग पासवान नहीं मानें तो भी उम्मीदवार उतार सकता है राजद



पटना  28 नवम्बर (हि.स.)। लोक जनशक्ति पार्टी  (लोजपा) के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई सीट पर भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बड़ा दांव खेला है। लोजपा को ऑफर दिया है कि वे दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को चुनाव में खड़ा करे, राजद बिना शर्त समर्थन देने को तैयार है।

शनिवार को राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि राज्यसभा की जिस सीट पर उप चुनाव हो रहा है वह रामविलास पासवान के निधन के कारण खाली हुई है। रामविलास पासवान ने अपना पूरा जीवन बिहार की सेवा में लगा दिया था। अगर इस सीट से उनकी पत्नी रीना पासवान को उम्मीदवार बनाया जाता तो ये रामविलास पासवान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होती, लेकिन भाजपा ने पासवान जी को भुला कर अपने नेता सुशील मोदी को उम्मीदवार बना दिया है।

ऐसे में अगर लोक जनशक्ति पार्टी रीना पासवान को उम्मीदवार बनाती है तो राजद बिना शर्त समर्थन करने को तैयार हैं। हालांकि, चिराग पासवान अपनी मां को उम्मीदवार बनाने पर तैयार नहीं हैं। उन्होंने पहले ही बयान दे दिया है कि ये भाजपा की सीट थी। भाजपा जिसे चाहे अपना उम्मीदवार बनाये। लोजपा को उससे वास्ता नहीं है। इससे पहले भी चुनाव अभियान के दौरान चिराग पासवान कह चुके थे कि रामविलास पासवान के निधन के कारण खाली हुई सीट को भाजपा-जदयू वापस ले ले। दरअसल नीतीश कुमार ने कहा था कि उनकी मदद से ही रामविलास पासवान राज्यसभा गये थे। इसके बाद ही चिराग पासवान ने सीट वापस ले लेने को कहा था।

राजद के अंदर इस बात पर भी मंथन हो रहा है कि राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारा जाये। अगर चिराग पासवान अपनी मां को चुनाव मैदान में उतारने के लिए नहीं तैयार हुए तो भी अपना उम्मीदवार उतार कर एऩडीए को चुनौती दी जाये।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *