पटना, 15 सितम्बर (हि.स.) । लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चिराग पासवान बिहार के मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं। लोजपा सुप्रीमो बिहार की बदहाल व्यवस्था पर चोट कर रहे हैं, जिससे जदयू टेंशन में आ रहा है। चिराग पासवान ने एक बार फिर से बिहार के पलायन को लेकर मंगलवार को बिना किसी का नाम लिए नीतीश सरकार पर तंज कसा है।
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पलायन पर मनोज बाजपेई के गाने को ट्वीट किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग किया है। चिराग ने ट्वीटर पर लिखा है कि दु जून के रोटी खातिर बम्बई में आइल बानी। मुख्य रूप से बिहार के पलायन के दर्द को भोजपुरी रैप के माध्यम से ख़ूबसूरत ढंग से पेश किया गया है। मनोज बाजपेई और अनुभव सिन्हा व उनकी टीम को लोकप्रिय व तार्किक गाने के लिए बहुत बधाई। बता दें कि लोजपा लगातार बिहार सरकार की विफलताओं को उजागर कर सीएम नीतीश को घेर रही है। इस वजह से चिराग और जदयू के रिश्तों में भारी कड़वाहट आ गई है। चिराग पासवान और नीतीश कुमार के रिश्तों में आई गर्माहट का असर बिहार एनडीए में साफ-साफ दिख रहा है। बिहार विस चुनाव में अब काफी कम समय बचा है, लेकिन अब तक सीट बंटवारे पर मुहर नहीं लग सकी है।