पटना, 27 जून (हि.स.) । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए पर भी बिखरने का खतरा मंडराने लगा है। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने शनिवार को इसके साफ संकेत दे दिये हैं। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को अपनी पार्टी के नेताओं को साफ-साफ कहा है कि वे हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें। बिहार में गठबंधन का स्वरूप बदल भी सकता है। चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर से तीखा हमला भी बोला।
दरअसल, चिराग पासवान ने शनिवार को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की है। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में लोजपा के तमाम प्रदेश पदाधिकारी से लेकर जिलाध्यक्ष तक मौजूद थे। चिराग पासवान ने जब बोलना शुरू किया तो उनके तेवर सख्त थे। बार-बार खबर आ रही थी कि नीतीश कुमार चिराग पासवान से खफा हैं और उन्हें निपटाना चाह रहे हैं। चिराग ने आज अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में इसका जवाब भी दे दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद लोजपा के एक नेता ने बताया कि चिराग पासवान ने बोलने के दौरान शुरू में ही अपनी मंशा साफ कर दी । चिराग पासवान ने कहा अब यह तय हो गया है कि बिहार में समय पर चुनाव होंगे लेकिन लोजपा के नेता-कार्यकर्ता इस चुनाव में किसी भी परिस्थिति का सामना करने को तैयार रहें। बिहार में हमारे मौजूदा गठबंधन का स्वरूप बदल सकता है। जरूरत पड़ी तो पार्टी को अकेले चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि हमारे नेता अभी से ही इन तमाम बिन्दुओं को ध्यान में रख कर तैयारी शुरू कर दें। लोजपा सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नेताओं को विस्तार से बताया कि चुनाव की तैयारी कैसे करनी है। इसमें कहीं एनडीए का जिक्र नहीं था। चिराग लोजपा नेताओं को अपने एजेंडे पर चुनाव की रणनीति बनाने का निर्देश देते रहे।
मुख्यमंत्री पर किया तीखा हमला
लोजपा सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। चिराग ने कहा कि हमारे दो विधायकों के रहने के बावजूद सरकार में हमारी कोई सहभागिता नहीं है। हमें बिहार सरकार के किसी फैसले में शामिल नहीं किया जा रहा है। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं लेकिन बिहार में जो राजस्व के साधन हैं, उनका ही उपयोग नहीं किया जा रहा है। बिहार अपने बूते राजस्व की पर्याप्त व्यवस्था कर सकता है। पर्यटन जैसे क्षेत्रों से बिहार को काफी आमदनी हो सकती है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं। यह जनता को भ्रम में रखने की कोशिश है। पिछले चार महीनों में नीतीश कुमार की चिराग पासवान या रामविलास पासवान से कोई बातचीत नहीं हुई है। वहीं, आरसीपी सिंह से लेकर केसी त्यागी जैसे नेता चिराग पासवान पर हमला बोल चुके हैं।