पटना, 16 जुलाई (हि.स.) । गोपालगंज के बैकुंठपुर में 264 करोड़ रुपये से बने एक पुल के उद्घाटन के महज 29 दिनों बाद ही उसका संपर्क पथ बह जाने के बाद सूबे का राजनीतिक तापमान एक बार फिर आसमान छूने लगा है। एक तरफ जहां विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है, वहीँ एनडीए के प्रमुख घटक दल लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री नीतीश पर करारा हमला बोला है। भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार के जीरो टॉलरेंस के दावे पर चिराग पासवान ने सीधा सवाल खड़ा कर दिया है।
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने 264 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल के संपर्क पथ के ध्वस्त होने की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। चिराग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 264 करोड़ की लागत से बने पुल का एक हिस्सा आज ध्वस्त हो गया है। जनता के पैसे से कोई भी कार्य पूरी गुणवत्ता से किया जाना चाहिए। इस तरह की घटनाएं जनता की नजर में सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के दावों पर भी सवाल उठाती है। उन्होंने कहा कि लोजपा मांग करती है कि पुल के ध्वस्त होने की घटना की उच्च स्तरीय जाँच कर जल्द दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। दरअसल, छपरा, सीवान और गोपालगंज जिलों को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले सत्तरघाट पुल का संपर्क पथ बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गया है। गंडक नदी में आयी बाढ़ के पानी में संपर्क पथ ध्वस्त हो गया। गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के खोम्हारीपुर में पुलिया के पास सड़क टूटने से उत्तर बिहार के कई जिलों का संपर्क टूट गया है।