श्याम के बहाने नीतीश पर चिराग का अटैक, कहा- उनका जदयू से जाना दुर्भाग्यपूर्ण
पटना, 17 अगस्त (हि स)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनेताओं का पार्टी बदलने का दौर जारी है। इस दौर में बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक भी जदयू को छोड़कर राजद के हो गए हैं। हलांकि इनके राजनीतिक करियर की शुरुआत राजद से ही हुई थी, मगर 2009 में इन्होंने राजद को छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया था। श्याम रजक ने सिर्फ मंत्री पद ही नहीं छोड़ा है बल्कि जदयू की विधायकी से भी इस्तीफा देते हुए विधानसभा स्पीकर विजय चौधरी को अपना इस्तीफा दे दिया है। ज्ञात हो कि श्याम रजक, जनता दल यूनाइटेड छोड़ने वाले थे, उससे पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को ही उन्हें मंत्री पद और पार्टी से हटाकर दिया था। इस्तीफा देने से पहले श्याम रजक ने कहा कि मैं पूरी रात चंद्रशेखर की जेल यात्रा किताब पढ़ रहा था। आगे श्री रजक ने कहा कि जहां सामाजिक न्याय की हत्या हो रही है वहां मैं किसी हाल में नहीं रह सकता हूं। अब एनडीए की सहयोगी और नीतीश कुमार के धुर विरोधी लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान खुलकर श्याम रजक के पक्ष में उतर गए हैं। उन्होंने इस तरह एनडीए को श्याम रजक द्वारा छोड़कर जाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वैसे भी चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। नीतीश कुमार को किसी भी मोर्चे पर छोड़ने को तैयार नहीं है।