चिप की कमी से मारुति के उत्पादन में 8 फीसदी की गिरावट
नई दिल्ली, 08 सितंबर (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का उत्पादन अगस्त 2021 में सालाना आधार पर 8 फीसदी घटकर 1,13,937 इकाई रह गई। एमएसआई ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से अगस्त माह के दौरान उसका उत्पादन प्रभावित हुआ है। शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जे की कमी की वजह से अगस्त में उसका उत्पादन प्रभावित हुआ है। मारुति ने कहा कि अगस्त में उसका यात्री वाहनों का कुल उत्पादन घटकर 1,11,368 इकाई रह गया, जो अगस्त 2020 में 1,21,381 इकाई था। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,23,769 वाहनों का उत्पादन किया था।
उल्लेखनीय है कि सेमीकंडक्टर एक सिलिकॉन चिप है, जिसका इस्तेमाल वाहन, कंप्यूटर, मोबाइल फोन और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में कंट्रोल तथा मेमोरी के लिए किया जाता है। दरअसल हाल के समय में नए इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स मसलन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ड्राइवर एसिस्ट की वजह से वाहन उद्योग में सेमीकंडक्टरों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।