चिन्मयानंद केस: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- लड़की को अदालत में पेश किया जाए

0

यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि लड़की को राजस्थान के जयपुर से बरामद कर लिया गया है और उसे शाहजहांपुर लाया जा रहा है।



नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। भाजपा नेता चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के लापता होने के मामले पर सुनवाई के दौरान लड़की के बरामद होने की जानकारी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उससे मिलने की इच्छा जताई।

जस्टिस आर भानुमति ने यूपी सरकार के वकील से पूछा कि लड़की अभी कहां है? आज उसे कब तक हमारे सामने पेश किया जा सकता है? उसके बाद यूपी सरकार के वकील ने कहा कि लड़की को कोर्ट में लाने में ढाई घंटे लगेंगे। लड़की और उसके दोस्त को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। तब कोर्ट ने लड़की को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। जस्टिस भानुमति ने कहा कि हम लड़की से अपने चैंबर में बात करेंगे। उसके बाद खुली अदालत में आदेश पारित करेंगे।

दरअसल सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि लड़की को राजस्थान के जयपुर से बरामद कर लिया गया है और उसे शाहजहांपुर लाया जा रहा है। वकील शोभा गुप्ता ने कोर्ट से कहा कि हमारी चिंता लड़की की सुरक्षा को लेकर है। उसे कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए। मीडिया की ओर से ये कहा जा रहा है कि उसे ढूंढ लिया गया है लेकिन वो लड़की कैमरे पर कहीं नहीं देखी गई है। तब जस्टिस भानुमति ने यूपी सरकार के वकील से पूछा कि वे कोर्ट को बताएं कि क्या लड़की जयपुर से शाहजहांपुर के रास्ते में है। आप हमें ये बताइए कि उसे कोर्ट में लाने में कितना समय लगेगा?

सुनवाई के दौरान एक वकील ने अपने को स्वामी चिन्मयानंद का वकील बताते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इस पर महिला वकीलों ने एतराज जताया और कहा कि इस मामले पर कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है और केस के इस चरण में कोई वकील दूसरे पक्ष से कैसे पेश हो सकता है? वह लड़की का लोकेशन कैसे जानता है?

पिछले 28 अगस्त को कुछ महिला वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से भाजपा नेता चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के लापता होने का मसला उठाया था और कोर्ट से मामले पर संज्ञान लेने को कहा था। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा था कि आप कागज़ात सौंप दीजिए। सुनवाई पर विचार किया जाएगा।

वकीलों का कहना था कि वे नहीं चाहते कि एक बार फिर उन्नाव केस की पुनरावृत्ति हो। इस मामले में कॉलेज के निदेशक और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप हैं।

कानून की पढ़ाई करने वाली 23 साल की लड़की ने सोशल मीडिया पर यौन शोषण का आरोप संबंधी वीडियो पोस्ट किया था। उसके बाद वह लड़की पिछले 24 अगस्त से गायब है। इसे लेकर स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और आपराधिक धमकी देने मामला दर्ज किया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *