चीनियों ने किया योग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व भारतीय दूतावास में

0

बीजिंग, 21 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पहले चीन स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित एक योग शिविर में सौ से अधिक चीन के योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया। वर्ष 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने के बाद से चीन में भारत की प्राचीन योग पद्धति को खासी लोकप्रियता मिली है। चीन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस काफी उत्साह से मनाया जाता है।

चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री और उप राजदूत डॉ. एक्विनो विमल ने इंडिया हाउस में आयोजित हुए इस योग के कार्यक्रम में शिरकत की।

मिस्री ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान योग शारीरिक और आध्यात्मिक आधार पर भी सेहतमंद रहने का मार्ग प्रशस्त करता है। ऐसे समय में जब बाहरी परेशानियों के चलते हमारी मानसिक स्थिति भी बेहतर नहीं रह पाती हैं, ऐसे में योग के जरिये आप अपने मन और तन दोनों को शक्ति और ऊर्जा प्रदान करते हैं।

उन्होंने भारत में दूतावास में स्थित स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर में आयोजित योग के लगातार चलने वाले कार्यक्रमों की प्रशंसा की है। योगी-योगा स्कूल में कई चीनी योग प्रशिक्षक मौजूद हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *