तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ चीनी फुटबॉल टीम शुरू करेगी प्रशिक्षण

0

नई दिल्ली, (हि.स.)। चीन ने पहली बार तीन विदेशी खिलाड़ियों को अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल कर शंघाई में कोच ली टाई की देखरेख में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। टाइटन स्पोर्ट्स ने यह सूचना दी कि ब्राजील में जन्मे एल्केसन व अलोइसियो और इंग्लैंड में पैदा हुए पूर्व आर्सेनल खिलाड़ी निको येनारिस चीन के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हैं। चीन ने मार्च में स्थगित होने वाले 2022 विश्व कप क्वालीफायर की तैयारी शुरू कर दी है।
एल्केसन गैर चीनी विरासत के पहले खिलाड़ी थे जो पिछले साल खेले भी थे। जबकि येनारिस, जो इंग्लैंड की युवा टीमों के लिए खेलते थे, उनको मां के चीनी होने के चलते उन्हें पिछले साल चीन की नागरिकता मिल गई थी। एक अन्य ब्राजील के जन्मे खिलाड़ी एलन कार्वल्हो भी टाई की योजनाओं में शामिल थे, लेकिन 30 साल का यह फॉरवर्ड खिलाड़ी यात्रा प्रतिबंधों के हटने का इंतजार कर रहा है।
पूर्व एवर्टन मिडफील्डर ली ने इस साल की शुरुआत में मार्सेलो लिप्पी को मुख्य कोच के तौर पर प्रतिस्थापित किया था। लिप्पी ने पिछले साल विश्व कप क्वालीफायर में सीरिया के हाथों मिली हार के बाद चीन के मुख्य कोच का पद छोड़ दिया था। 22 फरवरी से शुरू होने वाली चीनी सुपर लीग (सीएसएल) को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते जून के अंत तक स्थगित कर दिया गया था।
चीन के ही वुहान शहर से जन्मे कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में खेल गतिविधियों पर रोक लग चुकी है और इसके चलते दुनिया के 40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं दो लाख 80 हजार से ज्यादा लोग इसके चलते अपनी जान गवा चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *