चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा की सुविधाएं अस्थाई रूप से स्थगित
नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए चीन में भारत के दूतावास ने चीनी नागरिकों के ई-वीजा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। रविवार को चीन में भारत के दूतावास ने ट्वीट करके एक पारमर्श जारी किया है।
ट्वीट के अनुसार चीनी पासपोर्ट के साथ दूसरे देश के नागरिकों के ई-वीजा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। साथ ही दूतावास ने यह भी जानकारी दी है कि जिन चीनी नागरिकों को काम के सिलसिले में भारत में जरूरी यात्रा करनी हैं, वे भारतीय दूतावास में आवेदन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से चीन में अब तक 300 मौतें हो चुकी हैं और 14500 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं। देश में ही अब तक कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि हो चुकी है।