बीजिंग, 18 जून (हि.स.)। चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन में सोमवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण 12 लोगों की मौत हो गई, 122 लोग घायल हुए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 आंकी गई है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर के अनुसार भूकंप रात 10.55 बजे पर आया और इसका केन्द्र जमीन के 16 किलोमीटर नीचे रहा। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।
चीन के आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने ‘इमेरजेंसी रिस्पांस’ सेवा को सक्रिय कर दिया है। साथ ही भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य और मार्गदर्शन के लिए ‘वर्क टीम’ को भेज दिया है। सिचुआन प्रांत में प्रमुख राजमार्ग और सड़कों को बंद कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि भूकंप के कारण कई इमारतों में दरार पड़ गई है। इसी इलाके के वर्ष 2008 में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिस कारण 87,000 लोगों की जान चली गई थी या वह लापता हो गए थे।