कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच चीन ने विदेशियों की सुरक्षा का लिया प्रण

0

बीजिंग, 29 जनवरी (हि.स.)। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष कांग-क्यूंग वहा से कहा है कि उनके देश में फैले कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते उनके देश में मौजूद विदेशियों की सुरक्षा का प्रण लिया है।

वांग यी ने दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की इच्छा जताने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग के लिए पूरी जिम्मेदारी और खुलेपन के साथ तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन दक्षिण कोरिया के नागरिकों समेत सभी विदेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रण लेता है।

उल्लेखनीय है कि दिसम्बर में चीन के वुहान शहर में अज्ञात तरह का वायरल निमोनिया का पहला मामला सामने आया था। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक चीन में 132 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हो गई है। साथ ही करीब 6000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *