चीन-अमेरिका मीडियाकर्मियों पर लगे प्रतिबंधों में देंगे ढील

0

बीजिंग, 17 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका और चीन एक-दूसरे के मीडियाकर्मियों पर प्रतिबंधों में ढील देने पर सहमत हो गए हैं।

अधिकारिक चाइना डेली न्यूज पेपर ने बुधवार को कहा है कि यह समझौता मंगलवार को जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई वर्चुअल बैठक से पहले लिया गया है।

समझौते के अनुसार चीन के मीडियाकर्मियों को अमेरिका एक साल का मल्टिपल एंट्री वीजा जारी करेगा। इसके जरिए एक से अधिक बार यात्रा की जा सकती है। अमेरिकी नीतियों के प्रभावी होने के बाद चीन भी अमेरिका मीडियाकर्मियों के साथ समान व्यवहार लागू करेगा। नए आवेदकों को दोनों पक्ष मीडिया वीजा जारी करेंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार देररात मीडिया से कहा कि अमेरिकी पत्रकारों के समूह को वीजा जारी करने के लिए चीन प्रतिबद्ध है, लेकिन शर्त है कि वे सभी लागू कानूनों और नियमों के तहत पात्र हों। हम पीआरसी पत्रकारों को जारी किए गए यूएस वीजा की वैधता को भी एक वर्ष तक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों पक्षों की ओर से मल्टीपल एंट्री वीजा भी प्रदान किए जाएंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *