बीजिंग, 15 अगस्त (हि.स.)। चीन ने एक बार फिर पाकिस्तान का खुलकर साथ दिया है। कश्मीर मुद्दे पर ड्रैगन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है और कहा है कि बैठक में पाकिस्तान की बात सुनी जानी चाहिए। बताया जा रहा है है कि यह बैठक शुक्रवार को हो सकती है।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चीन ने अधिकारिक रूप से पोलैंड को भी पत्र लिखा है, क्योंकि पोलैंड इस महीने में सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है और बैठक बुलाने के लिए उसकी सहमति जरूरी है।
संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी से कहा कि चीन की इस सिफारिश पर चर्चा हो रही है और 16 अगस्त को इस पर बैठक भी हो सकती है। विदित हो कि इससे पहले चीन की तरफ से इस मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान को शांति बरतने की बात कही गई थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा और पोलैंड के अपने समकक्ष से बात की थी। उन्होंने चीन जाकर वहां के विदेश मंत्री को साधने का प्रयास किया था। इसके अलावा पाकिस्तान ने इस मुद्दे को कई देशों के समक्ष उठाया है। उसका कहना है कि कश्मीर पर भारत का फैसला संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन है।
हालांकि हर किसी ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया है और पाकिस्तान से द्विपक्षीय वार्ता के जरिए इस मसले को सुलझाने को कहा है। संयुक्त राष्ट्र ने भी इस मसले को भारत का आंतरिक मसला बताया था।