चीन में तूफान इंफा ने दी दस्तक, बाढ़ से मरनेवालों की संख्या 63 हुई
बीजिंग, 26 जुलाई (हि.स.)। चीन के झेजियांग प्रांत में रविवार को तूफान इंफा के दस्तक दे दी है। दूसरी ओर हेनान प्रांत में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से मरनेवालों की संख्या 63 हो गई है।
स्थानीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि इस साल का छठा तूफान इंफा झोउशान शहर के पुटुओ जिले में दोपहर करीब 12:30 बजे आया। इसी बीच हेनान प्रांत में आई अभूतपूर्व बाढ़ से मरनेवालों की संख्य़ा बढ़कर 63 हो गई है। इन मरनेवाले लोगों में वे 12 लोग शामिल हैं जो प्रांतीय राजधानी झेंगझोऊ में मेट्रो और सुरंग में पानी भरने के कारण डूब गए थे।
प्रांतीय आपातकाल प्रबंधन विभाग की ओर से कहा गया है कि हेनान प्रांत में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण 30 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। कुल 3,76,000 स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। भारी बारिश के कारण सड़कें नदी में परिवर्तित हो गई हैं। वाहन बह गए हैं और चारों ओर तबाही का मंजर है।