चीन की कोरोना वैक्सीन 86 प्रतिशत प्रभावी : यूएई
अबूधाबी, 09 दिसम्बर (हि.स.)। यूएई की ओर से बुधवार को कहा गया है कि चीन की कोरोना वैक्सीन फेडरेशन ऑफ शेखडोम्स में टेस्ट किया गया है जिसमें यह 86 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है।
दरअसल यूएई में वैक्सीन के ट्रायल के दौरान 125 राष्ट्रों से 31,000 वॉलंटियर्स को शामिल किया था। 18 से 60 वर्ष तक के वॉलंटियर्स को 28 दिनों में वैक्सीन के दो डोज दिए गए।
यूएई की हेल्थ और प्रिवेंशन मिनिस्ट्री की ओर से नतीजों की घोषणा करते हुए बताया गया है कि सिनोफार्म सीएनबीजी के फेज तीन के ट्रायल के आंतरिक विश्लेषण की समीक्षा की है। विश्लेषण में सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर चिंताएं सामने नहीं आई।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि घोषित किए गए नतीजों में केवल यूएई में हुई टेस्टिंग के लोग शामिल हैं या फिर चीन और अन्य जगहों के नतीजे भी इसमें शामिल हैं। बयान में वैक्सीन के आधिकारिक पंजीकरण की बात भी कही गई है।
उल्लेखनीय है कि सिनोफार्म वैक्सीन को कुछ देशों में आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दी गई है। साथ ही कंपनी अभी भी 10 देशों में लेट स्टेज क्लीनिकल ट्रायल्स करा रही है।
दरअसल सीनोफार्म वैक्सीन वायरस के शॉट टेस्टिड तकनीक (टेक्नोलॉजी) पर निर्भर करता है। दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम सहित यूएई के शीर्ष अधिकारियों को सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन की टेस्टिंग के दौरान इसके शॉट्स दिए गए।