नई दिल्ली, 08 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत से चल रहे गतिरोध के बीच चीन ने पाकिस्तान के साथ युद्धाभ्यास करने की तैयारी तेजी से शुरू कर दी है। इसी तैयारी के मद्देनजर भारत की सीमा से लगे चीनी और पाकिस्तानी एयरबेस पर चीनी वायु सेना (पीएलएएएफ) भारी-भरकम लड़ाकू विमान उतारे जा रहे हैं। चीन और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस ड्रिल पर भारतीय वायुसेना और अन्य भारतीय एजेंसियों की कड़ी नजर है।
नाम के ट्विटर हैंडल ने सोमवार शाम को जानकारी दी कि पाकिस्तान के साथ होने वाली ड्रिल के मद्देनजर चीनी वायु सेना (पीएलएएएफ) का हैवी लिफ्ट विमान वाई-20 आज भोलारी एयरबेस के पास पाकिस्तान में उतरा। इसके साथ ही इसी मार्ग पर पीएलएएएफ का एक अन्य अज्ञात विमान देखा गया। इसके अलावा 12 से अधिक चीनी वायु सेना की एक टुकड़ी पाकिस्तान की सीमा में आ गई है। चीनी वायु सेना की इस टुकड़ी में जे-10सी, जे-11बी/डी, वाई-9जी (जीएक्स-11) इलेक्ट्रॉनिक युद्धक विमान और केजे-2000 एईडब्ल्यू एंड सी विमान हैं। चीन ने सोमवार को गुजरात की सीमा के करीब एक पाकिस्तानी हवाई अड्डे पर लड़ाकू विमान और सैनिक भेजे हैं।