चीन की विकास दर 27 साल में सबसे कम, अप्रैल-जून तिमाही में 6.2 फीसदी जीडीपी ग्रोथ

0

इससे पहले चीन में कम ग्रोथ साल 1992 की जनवरी-मार्च तिमाही में दर्ज की गई थी। वहीं,  इस साल जनवरी-मार्च में ग्रोथ रेट 6.4 फीसदी रही थी। चीन के सांख्यिकी विभाग ने सोमवार को जीडीपी के ये आंकड़े जारी किए।



नई दिल्‍ली, 15 जुलाई (हिस)। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था चीन आर्थिक विकास दर (जीडीपी) अप्रैल-जून तिमाही में 6.2 फीसदी रही। दरअसल ये चीन का पिछले 27 साल में सबसे कम ग्रोथ है। बता दें कि अमेरिका-चीन के बीच जारी ट्रेड वार का असर ड्रैगन के विकास दर पर दिखने लगा है।
गौरतलब है कि इससे पहले चीन में कम ग्रोथ साल 1992 की जनवरी-मार्च तिमाही में दर्ज की गई थी। वहीं,  इस साल जनवरी-मार्च में ग्रोथ रेट 6.4 फीसदी रही थी। चीन के सांख्यिकी विभाग ने सोमवार को जीडीपी के ये आंकड़े जारी किए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत शुक्रवार को चीन ने व्‍यापार के आंकड़े जारी किए थे। उस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में आयात शुल्‍क की दरें अधिक होने की वजह से चीन के निर्यात में गिरावट आई है। वहीं, चीन में आयात भी घटा है। चीन की ग्रोथ रिपोर्ट पर एक्‍सपर्ट का मानना है कि ये गिरावट चिंता का विषय है। क्‍योंकि एशिया के अन्‍य देशों के लिए चीन एक प्रमुख बाजार है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *