चीन में छह और सात साल के बच्चों की परीक्षा पर रोक

0

बीजिंग, 30 अगस्त (हि.स.)। चीन की प्रतिस्पर्धी स्कूल प्रणाली में छात्रों और अभिभावकों पर दबाव कम करने के उद्देश्य से व्यापक शिक्षा सुधारों के तहत बीजिंग ने सोमवार को छह और सात साल के बच्चों के लिए लिखित परीक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

शिक्षा मंत्रालय़ की ओर से सोमवार को कहा गया है कि बार-बार परीक्षाएं होने से छात्रों के दिमाग पर मानसिक दवाब पड़ता है। इस दवाब से मुक्ति पाने के लिए लिखित परीक्षाओं पर प्रतिबंध लगाने की निर्णय लिया गया है।इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए लिखित होमवर्क पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *