चीन ने किया डीएफ-41 अंतर महादेशीय मिसाइल का प्रदर्शन

0

डीएफ-41 की मारक क्षमता 1500 किलोमीटर तक है और यह दस परमाणु आयुध अपने साथ ले जा सकता है।



बीजिंग, 01 अक्टूबर ( हि.स. )। चीन ने 70 वें राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर परेड में अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान ड्रैगन ने दुनिया के सबसे खतरनाक इंटर कंटीनेंटल मिसाइल डीएफ-41 का पहली बार प्रदर्शन किया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक,  डीएफ-41 की मारक क्षमता 1500 किलोमीटर तक है और यह दस परमाणु आयुध अपने साथ ले जा सकता है। इतना ही नहीं, इसकी गति इतनी अधिक है कि यह 30 मिनट में अमेरिका को भेद सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, शियाननमेन चौक पर समारोह के उदघाटन भाषण में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन इतना अधिक ताकतवर हो गया है कि इसे कोई रोक नहीं सकता है।

इस परेड में परंपरागत हथियारों के अलावा स्टेल्थ ड्रोन डीआर-8 और पानी के अंदर के वाहनों के अलावा बड़ी संख्या में टैंक और भारी रक्षा उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया। विदित हो कि चीन का स्टेल्थ ड्रोन की गति ध्वनि से पांच गुना ज्यादा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *