ऑस्ट्रेलिया की परमाणु पनडुब्बी पर भड़का चीन

0

कैनबरा, 16 सितम्बर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के अमेरिका औऱ ब्रिटेन के साथ मिलकर परमाणु पनडुब्बी बनाने को लेकर चीन भड़क गया है। चीन के वॉशिंगटन दूतावास के प्रवक्ता का कहना है कि कुछ देशों को ‘शीत युद्ध वाली मानसिकता’ के साथ काम करना बंद करना चाहिए।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन का ऑस्ट्रेलिया को अत्यधिक संवेदनशील परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी प्रौद्योगिकी निर्यात करने का निर्णय बेहद गैर-जिम्मेदाराना है और दोहरे मानकों को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय, परमाणु अप्रसार के प्रति ऑस्ट्रेलिया की प्रतिबद्धता पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। साथ ही चीन बरीकी से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

झाओ ने कहा कि तीनों देशों संकीर्ण मानसिकता को दूर करना चाहिए और क्षेत्रीय लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करना चाहिए और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता और विकास के लिए अनुकूल काम करना चाहिए। नहीं तो वह केवल अपने हितों को नुकसान पहुंचाएंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *