कोरोनावायरस : हांगकांग में आपातकाल, स्कूल बंद, मैराथन रद्द

0

वुहान से हांगकांग की सभी उड़ानें और हाई स्पीड ट्रेन भी अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई हैं।



हांगकांग, 25 जनवरी (हि.स.)। हांगकांग में कोरोनावायरस के तेजी से फैलने के कारण कैरी लाम ने आपातकाल की घोषणा कर दी है।

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि इस वायरस के कारण दो हफ्तों के लिए स्कूल बंद रहेंगे और स्टैंडर्ड चार्टेड मैराथन को भी रद्द कर दिया गया है। वुहान से हांगकांग की सभी उड़ानें और हाई स्पीड ट्रेन भी अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई हैं।

लाम हाल ही में दावोस से लौटी हैं। वह इंटर डिपार्टमेंटल स्टीरिंग कमेटी की निजी रूप से अध्यक्षता कर वायरस को लेकर बचाव के उपाय पर चर्चा करेंगी।

उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह कोरोनावायरस तेजी से दुनिया भर में फैल रहा है और बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं।

कई देशों ने हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन ने अपने 15 शहरों के साढ़े चार करोड़ नागरिकों के कहीं भी आने-जाने पर रोक लगा दी है। यही नहीं चीन की दीवार के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है। अब तक 10 देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *