चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2236 हुई

0

बीजिंग, 21 फरवरी (हि.स.)। चीन में कोरोना वायरस से गुरुवार को 118 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर अब 2236 हो गई है। साथ ही गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 889 नये लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। ऐसे में अब तक 75,465 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि हुबई प्रांत में कोरोना वायरस का असर ज्यादा है। यहां अब तक कोरोना वायरस के सम्पर्क में आने से 115 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 1614 मामले और सामने आए हैं, जिनमें से 889 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

एनएचसी के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले 75,465 लोगों में से 11,633 लोगों की हालत नाजुक है। शेष 54,965 मरीजों का सामान्य उपचार चल रहा है। जबकि 18,264 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर से इस वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी, जो भारत सहित 25 से अधिक देशों में अब तक फैल चुका है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *