चीन की कोरोना वैक्सीन पर उठाए सवाल
ब्राजीलिया, 16 दिसम्बर (हि.स.)। ब्राजील की हेल्थ रेग्यूलेटर ने चीन की कोरोना वैक्सीन कोरोनावैक की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। एजेंसी की ओर से कहा गया है कि वैक्सीन को इमरजेंसी मंजूरी के लिए किए जा रहे प्रयासों में पारदर्शिता नहीं है।
दरअसल चीन की वैक्सीन कोरोनावैक का अंतिम चरण का ट्रायल किया जा रहा है। यह वैक्सीन चीन की निजी लैबोरेट्री सिनोवैक ने भूटान के साओ-पॉलो के साथ मिलकर विकसित किया है। यह मुद्दा ब्राजील की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि चीन की ओर से इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा गया है कि कई देशों ने सुरक्षा और प्रभावशीलता की व्यावहारिक अभिव्यक्ति के आधार पर उनकी वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि चीनी कंपनियां वैज्ञानिक नियमों और नियामक आवश्यकताओं के अनुसार वैक्सीन विकसित कर रही हैं।