चीनी सीमा के लद्दाख क्षेत्र से जुड़ी आईटीबीपी की कमान लहरी दोरजी ल्हाटू ने संभाली
नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। चीन से जुड़ी सीमा की सुरक्षा करने वाली भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के लद्दाख फ्रंट से जुड़े कार्यभार को आईपीएस अधिकारी लहरी दोरजी ल्हाटू ने शनिवार को संभाल लिया। उन्हें उत्तर-पश्चिम सीमा क्षेत्र का आईजी बनाया गया है।
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से लद्दाख में हैं और आज उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। यह उनकी सीमा की रखवाली से जुड़े बल में पहली नियुक्ति होगी। उनके पास एनआईए और एसपीजी से जुड़ा व्यापक अनुभव रहा है। उनकी नियुक्ति जनवरी के आखिरी सप्ताह में ही हो गई थी।
मणिपुर कैडर के 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी ल्हाटू लद्दाख में आईटीबीपी की सभी इकाइयों, बटालियनों और सीमा के करीब बनी चौकियों की कमान संभालेंगे। ल्हाटू ने महानिरीक्षक (आईजी) दीपम सेठ का स्थान लिया है, जिन्हें आईटीबीपी मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है। दीपम सेठ यहां इसी रैंक पर दिल्ली में प्रशासनिक और सतर्कता से जुड़ा कार्य देखेंगे।
प्रवक्ता के अनुसार लेह में आईटीबीपी के उत्तरी-पश्चिमी सीमा क्षेत्र का बेस है। आईटीबीपी में आईजी का पद सेना के मेजर जनरल के समकक्ष होता है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में चीन के साथ लगती इसी सीमा क्षेत्र में गतिरोध की स्थिति बनी हुई है।