हुबेई के बाहर 95 फीसदी बड़ी चीनी कंपनियों में काम शुरू

0

बीजिंग, 13 मार्च (हि.स.)। चीन के उप उद्योग मंत्री शिन गुओबिन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के कारण बंद पड़ी अधिकांश फैक्टरियों में हुबेई प्रांत के बाहर काम फिर से शुरू हो गया है। हुबेई प्रांत के बाहर 60 फीसदी छोटी और मध्यम कंपनियों और 95 फीसदी से अधिक बड़ी कंपनियों ने कामकाज फिर से शुरू कर दिया है।

शिन ने एक प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि चीन अन्य देशों के साथ व्यापार की बहाली पर आगे बढ़ने के लिए भी समन्वय कायम करेगा। क्योंकि महामारी के कारण सामान्य स्थिति में लौटने के बारे में अनिश्चितता काफी बढ़ गई है।

लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को धीमा करने के लिए परिवहन पर सख्त प्रतिबंध लगाने के बाद अब चीन में दैनिक कामकाज को सामान्य बनाये जाने की कोशिश की जा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *