चीन ने माना-कोरोना वायरस से निपटने में हुई चूक
हांगकांग, 04 फरवरी (हि.स.)। चीन के शीर्ष नेतृत्व ने स्वीकार किया है कि कोरोना वायरस से निपटने में कुछ कमियां और त्रुटियां हुई हैं। इस वजह से इस संक्रमण ने व्यापक रूप ले लिया। कोरोना वायरस से अभी तक 425 लोग मारे जा चुके हैं और बीस हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं।
शीर्ष नेतृत्व ने कहा है कि इस संक्रमण से एक दिन में तीन हजार नए मामले सामने आए हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने जारी बयान में कहा है कि हूबे प्रांत में सोमवार को 64 लोगों की मृत्यु हुई है। उल्लेखनीय है कि इस प्रांत के वुहान शहर में ही सबसे पहले इस संक्रमण से ग्रस्त मरीज सामने आए थे। चीन के अलावा अन्य देशों में 150 लोग संक्रमण से पीड़ित हैं। फिलिपींस में एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।