चीन के शांक्सी प्रांत में तूफान ने ली 15 लोगों की जान
बीजिंग, 12 अक्टूबर (हि.स.)। चीन के शांक्सी प्रांत में तूफान के कारण 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग लापता हो गए हैं।
प्रांतीय सरकार की ओर से मंगलवार को की गई प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया है कि प्रांत में 2 से 7 अक्टूबर को हुई तेज बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। पूरे प्रांत में 76 काउंटी स्तर के क्षेत्रों में 1.76 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं। साथ ही भारी बारिश होने के कारण 1,20,100 लोगों को स्थानांतरित किया गया है। 37,700 घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 2,38,460 हेक्टेयर में फसलों को नुकसान हुआ है। इससे 780 मिलियन अमेरिकी डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ है।