अब मुख्य सचिव व डीजीपी को लेकर बंगाल और केंद्र में ठनी, दोबारा समन
कोलकाता, 18 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले की सुरक्षा में तैनात रहे तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने के बाद केंद्र सरकार राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति को लेकर अब अड़ गई है। मुख्य सचिव अलापन बनर्जी और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र कुमार को एकबार फिर दिल्ली समन किया गया है। गुरुवार को ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह समन भेजा है। हालांकि ममता सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि दोनों नहीं जाएंगे।
माना जा रहा है कि इसके बाद इन दोनों अधिकारियों को लेकर भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति जैसा कदम उठाया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोबारा समन भेजकर दोनों टॉप अफसरों को आज शाम 5.30 बजे की मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया है। इसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा है कि कोरोना संकट की वजह से एक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें उनकी उपस्थिति अनिवार्य है और उन्हें नहीं भेजा जा सकता है। हालांकि, इसपर गृह मंत्रालय की तरफ से कोई जवाब अभी नहीं आया है।
केंद्रीय गृह सचिव ने दोनों अफसरों को गुरुवार (17 दिसंबर) को तब दोबारा समन भेजा, जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर केंद्र सरकार पर संघीय ढांचा को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव से पहले केंद्र की बीजेपी सरकार राज्य में सरकार पर कंट्रोल करना चाहती है। पिछले हफ्ते भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य के दोनों टॉप अफसरों को दिल्ली तलब किया था लेकिन ममता सरकार ने उन्हें भेजने से इनकार कर दिया था।