प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की दी सलाह
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के फैलाव को रोकने की रणनीति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री से इस चर्चा के दौररान ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की समयसीमा दो हफ्ते और बढ़ाने पर जोर दिया।
बैठक में प्रधानमंत्री सहित सभी मुख्यमंत्री सामाजिक दूरी बनाने के नियम का पालन करते और मास्क पहने हुए नजर आए। इस दौरान दिल्ली, महाराष्ट्र पंजाब सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को देशभर में लॉकडाउन की समय सीमा की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल करने का अनुरोध किया। लॉकडाउन की मौजूदा अवधि 14 अप्रैल तक है।
बीते दिनों विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की सलाह दी थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के दौरान सुझाव दिया कि लॉकडाउन की समय सीमा को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाना चाहिए। यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर ही लिया जाना चाहिए और यातायात संबंधी रोक को नहीं हटाया जाना चाहिए यानी रेल, हवाई और सड़क मार्ग से यातायात पर लगी रोक जारी रहनी चाहिए।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुझाव दिया कि राज्यों को जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए टेस्टिंग कीट जल्द से जल्द पहुंचाई जानी चाहिए। इसके अलावा उद्योगों और किसानों को जल्द ही कोई राहत दी जानी चाहिए।