उन्नाव: कन्या भोज के दौरान हुए अग्निकांड पर सीएम ने मांगी रिपोर्ट, दो लाख मुआवजा का ऐलान

0

डीएम को हादसे में झुलसी तीन अन्य बच्चियों का समुचित इलाज कराने का निर्देश



लखनऊ, 07 अक्टूबर (हि.स.)। उन्नाव में आज महानवमी पर्व पर कन्या भोज के दौरान आग लगने से जिंदा जलकर हुई बच्ची की मौत के मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन से घटना की जांच रिपोर्ट 24 घण्टे के भीतर मांगी है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये के आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या भोज के दौरान आग लगने की घटना में बच्ची की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही जिला प्रशासन को हादसे में झुलसी तीन कन्याओं के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतका के परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके अलावा यहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट 24 घण्टे के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र स्थित निस्पंसारी गांव निवासी सुनील कुशवाहा अपने दुकान में कन्या भोज के लिए गांव की सात बच्चियों को बुलाया था। दुकान में कन्याओं को बैठाने के बाद वह हवन-पूजन करने लगा। इस दौरान किसी का धक्का लगा और जरीकेन में भरा पेट्रोल जमीन पर गिर गया और आग लग गई। आग की चपेट में आकर छह वर्षीय पूजा की मौत हो गई जबकि तीन बच्चियां कोमल, रीता, अनीता गंभीर रूप से झुलस गईं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *