आईएनएक्स मीडिया डील केस : ईडी के मामले में जमानत के लिए हाईकोर्ट में चिदंबरम की याचिका

0

चिदंबरम इस मामले में 24 अक्टूबर तक की ईडी हिरासत में हैं।



नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। आईएनएक्स मीडिया डील मामले में सीबीआई के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पी चिदंबरम ने ईडी के मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है। चिदंबरम इस मामले में 24 अक्टूबर तक की ईडी हिरासत में हैं।
पिछले 17 अक्टूबर को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। ईडी ने चिदंबरम की 15 दिनों की हिरासत की मांग की थी।
चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया डील के सीबीआई से जुड़े मामले में पिछले 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी। इसमें आरोप लगाया गया है कि वित्त मंत्री के रूप में चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 2007 में आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से मंजूरी देने में गड़बड़ी की गई। इसके बाद ईडी ने 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *