छत्तीसगढ़: तीन वर्षों में 216 नक्सली मुठभेड़ में ढेर, 966 का आत्मसमर्पण
रायपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक महत्वपूर्ण प्रश्न के उत्तर में जानकारी दी कि बीते तीन वर्षों में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 216 नक्सली मारे गए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू के प्रश्न के लिखित जवाब में गृहमंत्री ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुकमा जिले में सबसे ज्यादा 82 नक्सली मारे गए। साथ ही इस दौरान 966 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।
मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 से 2020 तक सुकमा जिले में 82, दंतेवाड़ा में 30, राजनंदगांव में 17, नारायणपुर में 16, बस्तर एवं धमतरी में सात-सात, बीजापुर में 46, कांकेर में 6, कबीरधाम में तीन और कोंडागॉव जिले में 11 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। जबकि 333 नक्सली सुकमा जिले से, दंतेवाड़ा जिले से 300, नारायणपुर से 164, बीजापुर जिले से 77 नक्सली, 46 नक्सली कोंडागांव जिले से, बस्तर से 7 तथा कांकेर जिले से तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।