आखिरी दिन जीत के लिए भारत को 381 रनों की आवश्यकता

0

दूसरी पारी में एक बार फिर नाकाम रहे रोहित शर्मा



चेन्नई, 08 फरवरी (हि.स.)। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 13 ओवर में 1 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 15 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 381 रनों की आवश्यकता है।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे,जवाब में भारतीय टीम 337 रनों पर सिमट गई थी,इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 178 रन बनाए और 419 रनों की बढ़त हासिल की।

420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत एक बार फिर खराब रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 25 रनों के कुल योग पर जैक लीच की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने 12 रन बनाए। इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए एक बार फिर जो रूट ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। रूट के अलावा ऑली पोप ने 28,जोस बटलर ने 24 व बेस ने 25 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर कप्तान जो रूट के शानदार 218 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 578 रन बनाए। रूट के अलावा डोमिनिक सिबली (87) और बेन स्टोक्स ने (82) अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 337 रन बनाए। भारत के तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 रन बनाए।

सुंदर के अलावा रिषभ पंत ने सर्वाधिक 91, चेतेश्वर पुजारा ने 73 और रविचंद्रन अश्विन ने 31 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 241 रनों की बढ़त मिली थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *