केकेआर आईपीएल 2021 का खिताब जीतने की हकदार थी- महेन्द्र सिंह धोनी
दुबई, 16 अक्टूबर (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का खिताब जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि खिताब जीतने की असल हकदार केकेआर की टीम थी। सीएसके, जिसे ‘डैड्स आर्मी’ के नाम से भी जाना जाता है, ने शुक्रवार को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 27 रन से हराकर अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता।
मैच के बाद धोनी ने कहा कि अगर कोई टीम आईपीएल 2021 का खिताब जीतने की हकदार है तो वह केकेआर थी।
धोनी ने कहा, “इससे पहले कि मैं सीएसके के बारे में बात करना शुरू करूं, यह महत्वपूर्ण है कि मैं केकेआर के बारे में बात करूं। पहले चरण के बाद वे जिस स्थिति में थे, उसके बाद वापस आना और फाइनल तक का सफर करना बहुत मुश्किल था, जो उन्होंने किया है। अगर कोई टीम इस साल आईपीएल जीतने की हकदार है, तो मुझे लगता है कि यह केकेआर की टीम थी।”
सीएसके की जीत के बारे में बोलते हुए, धोनी ने कहा, “सीएसके में आकर हमने कुछ खिलाड़ियों को बदल दिया, हमने उन्हें अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया। मुझे लगा कि हमारे पास मैच विजेता खिलाड़ी हैं, बस उनकी जिम्मेदारी लेना महत्वपूर्ण है। जो खिलाड़ी फॉर्म में थे उन्होंने सुनिश्चित किया कि वे पूरे टूर्नामेंट में स्कोरिंग करेंगे और अन्य बल्लेबाजों ने उनका साथ दिया।”
उन्होंने कहा, “हर फाइनल खास होता है। हां, हम आंकड़ों को देखते हुए सबसे सुसंगत टीम हैं, लेकिन हम फाइनल भी हारे हैं। विपक्ष को वापसी का मौका नहीं देना एक ऐसी चीज है जिसे हम सुधारना चाहते थे। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में सीएसके को इसके लिए जाना जाएगा।”