चेल्सी ने ओलिवियर गिरौद और विली कैबलेरो के अनुबंध को 2020-21 के अंत तक बढ़ाया
लंदन, 21 मई (हि.स.)। फुटबॉल क्लब चेल्सी एफसी ने फॉरवर्ड ओलिवियर गिरौद और गोलकीपर विली कैबलेरो के अनुबंध को 2020-21 सत्र के अंत तक बढ़ा दिया है। गिरौद जनवरी 2018 में लंदन के क्लब आर्सेनल से चेल्सी में शामिल हुए और उन्होंने इस सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में 13 मैचों में तीन गोल किए। प्रबंधक फ्रैंक लैम्पार्ड ने एक क्लब के बयान में कहा, ‘जब से मैं चेल्सी में वापस आया हूं, ओलिवियर एक पेशेवर और सामान्य रूप से एक व्यक्ति के रूप में शानदार रहा है।’
उन्होंने कहा ‘वह टीम को मैदान और मैदान के बाहर अपने गुणों के चलते बहुत मदद करता है, खाली अपनी प्रतिभा के दम पर नहीं, बल्कि वह हर दिन एक उदाहरण प्रस्तुत करता है और युवा टीम को अपना अनुभव भी प्रदान करता है। मैं बहुत खुश हूं जो अगले सत्र तक वह क्लब से जुड़ा रहेगा।’
मैनचेस्टर सिटी से 2017 में शामिल हुए कैबलेरो ने इस सीजन में नौ मैच खेले हैं। लैम्पार्ड ने उनके बारे में कहा, ‘मुझे विली पर भरोसा है, वह शानदार ढंग से ट्रेनिंग करता है और एक महान पेशेवर खिलाड़ी है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में टीम में कदम रखा और अपनी गुणवत्ता दिखाई और उनका अनुभव ड्रेसिंग रूम में अमूल्य है।’ प्रीमियर लीग के सत्र को कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च में रोक दिया गया था। मगर अब सभी क्लबों को छोटे समूहों में प्रशिक्षण करने की अनुमति दे दी गई है।