चतरा में ड्रोन रखेगा अफीम की खेती पर नजर
चतरा, 17 नवम्बर (हि.स.)।चतरा जिले में अफीम की खेती अंकुश लगाने के लिए ड्रोन कैमरे का सहयोग ले रही है। धान की कटाई शुरू होने के साथ ही पुलिस अफीम की खेती पर अंकुश लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। एसपी राकेश रंजन ने जिले को अफीम मुक्त बनाने की प्रयास को लेकर यह कदम उठाया है। पुलिस इसके लिए तकनीक का सहारा ले रही है। पुलिस के पदाधिकारी और जवान ड्रोन कैमरे की मदद से जंगल में घूम घूम कर निगरानी कर रहे है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले में अफीम की खेती नहीं होने हो इसके लिए पुलिस ने एक दर्जन हाई क्वालिटी के ड्रोन कैमरे मंगवाये हैं। पुलिस के एक दर्जन से अधिक एसआई स्तर के पदाधिकारियों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। प्रशिक्षित पुलिस के पदाधिकारी प्रत्येक दिन अफीम की खेती के लिए संभावित क्षेत्रों में जाकर ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं।
अफीम की खेती रोकने के लिए जिले के जंगली क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। जिले के सदर थाना क्षेत्र के सेल, बेदाग, कदले, वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जोरी, बनियाबांध, राजपुर थाना क्षेत्र के गडिया, अमकूदर तथा कुंदा व प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव से सटे जंगली इलाकों में पुलिस की टीम ड्रोन कैमरे की मदद से जंगली इलाकों पर नजर रख रही है।
उल्लेखनीय है कि अफीम माफियाओं के द्वारा पुलिस से बचने के लिए जंगल की जमीन को साफ कर उस पर अफीम की खेती की जाती है। जंगल होने की वजह से इस पर नजर रखना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में चतरा पुलिस जिला प्रशासन की मदद से ड्रोन से इन अफीम की खेत पर नजर रख रही है। पुलिस की टीम अफीम की खेती रोकने के लिए ड्रोन का सहारा तो ले ही रही है। इस बार बड़े पैमाने पर गांव में पोस्टर अभियान भी चलाया जा रहा है। गांव- गांव में पुलिस और वन विभाग की टीम पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अफीम की खेती करने वाले लोगों की सूचना देने को भी हिदायत दी जा रही है।